नरेंद्र मोदी :आत्मकथा, Narendra Modi: Biography

नरेंद्र मोदी
नरेंद्र मोदी जो हमारे भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री है ये एक ऐसे व्यक्ति है जो एक गरीब घर से लेकर चाय बेचने तक और प्रधानमंत्री बनने तक कि पूरी संघर्ष कि  कहानी आज हम इस टॉपिक में जानेगे तो बने रहिये हमारे साथ!
मोदी जी का पूरा नाम "नरेंद्र दामोदर दास मोदी" है उनका जन्म 17 September 1950 को Bombay के महसान जिले के वटनगर के गांव में हुआ था जो कि अब गुजरात मे पड़ता है उनके पिता का नाम दमोदर दास मूलचंद मोदी और माता का नाम हीराबेन मोदी है और उन के कुल 6 भाई बहन है! उनका परिवार बहुत ही गरीब था वो एक कच्चे मकान में रहते थे उनके पिता घर परिवार चलाने के लिए उस समय रेलवे स्टेशन पे चाय बेचा करते थे और मोदी जी भी अपने पिता के काम मे उनका हाथ बटाते थे और रेल गाड़ी में चाय बेचते थे! उस समय उनके परिवार से कोई भी राजनीतिक में नही था! उन्होंने अपने स्कूल की पढ़ाई वटनगर स्कूल से की और वे पठाई-लिखाई में एक अच्छे छात्र थे और वे खेल-कूद में भी बढ़-चढ़ के हिस्सा लेते थे! उनकी शादी महज 17 साल की ही उम्र में यशोदाबेन चमन लाल के साथ हो गई और ये शादी कुछ समय बाद इच्छानुसार ढूढ गई! फिर कुछ समय बाद उन्होंने अपना घर छोड़ दिया! बचपन से ही उनके अंदर देश के हित मे काम करने का खोवाब था! 
सन 1971 में उन्होंने "RSS" में जुड़ जाए और "RSS" के प्रचारक के रूप के गुजरात के व्युक्ति से मिलने लगे और इस वजह से लोगो की समस्सया को देखने-व-समझने लगे जो कि "BJP" का आधार मजबूत करने में बहुत सहयोग पहुचाया!
 जब 1975 भारत मे आपातकालीन लगा फिर भी मोदी जी चोरी-छिपे लोगो की मदद करते थे और सरकार के गलत फैशले का जमकर युरोद्ध करते थे! उसी समय मोदी जी ने एक किताब भी लिखी थी जिस का नाम "संघर्षमां गुजरात" था!
RSS में अच्छे काम करने की वजह से उन्हें BJP यानी "भारतीये जनता पार्टी" में ले लिया गया जहाँ उन्होंने 1990 में आडवाणी के आयोध्या रथ यात्रा को भव्य सफल बनाया और भी कई कामो को देखते हुए उन्होंने ने BJP अपनी पहचान बनाई! 
फिर 1995 में उनकी मेहनत रंग लाई और गुजरात विधान-सभा मे उनकी पार्टी ने सरकार बनाई और गुजरात के CM "केशुभाई पटेल" को बनाया गया! फिर 2001 में केशुभाई के सेहत अस्वस्वथ होने के कारण October 2001 में नरेंद्र मोदी को गुजरात का CM घोषित किया गया और उन्होंने अपने इस पद के कार्य को अच्छे तरह से संभाला गुजरात को मजबूत बनाया!
और उनके अच्छे काम के वजह से गुजरात के लोगों ने उन्हें 4 बार CM बनाया! फिर 27 February 2002 को हुए "गोधराकांड" में मोदी का नाम जोड़ा गया और विपक्षी पार्टी ने मोदी के इस्तीफे की मां की और उच्चतम न्यायालय इस मामले के लिए एक विशेष जांच दल बनाई और December 2010 फैशला सुनाया गया कि इस दंगे में मोदी का कोई हाथ नही है!
फिर 2014 में उनके काम, मेहनत और लगन को देखते हुए पार्टी के सीनियर नेताओं ने 2014 के लोकसभा चुनाव का प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित किया और वे भारी मतों से सफल हुऐ और वे भारत के 15वें प्रधानमंत्री बने! 
और उन्होंने देश के हित के लिए कई काम किए और उनके वही काम को देखते हुए देश की जनता ने फिर से 2019 में उनकी सरकार बना दी!!!
जय हिंद, जय भारत🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

Nisha Guragain Viral Video: Investigation

Why did Siya Kakkar commit suicide: सिया कक्कड़ ने आत्महत्या क्यों की???

Top 10 Non-Nepotism Acter in Bollywood: हिन्दी में