Top 10 Non-Nepotism Acter in Bollywood: हिन्दी में
hello friends,
hii दोस्तों तो कैसे है आप लोग i hope अच्छे ही होंगे!!!!!
दोस्तो आज के time में bollywood या फिर Social-Media पर सबसे बड़ा मुद्दा है Nepotsm तो आज हम बात करेंगे एसे 10 Actor के बड़े में जो bollywood से ना होते हुए भी Nepotsm को पिछे छोर bollywood में अपने अदारी से बॉलीवुड में झण्डे गरे है तो चलिए शुरू करते है.......
1. Sushant Singh Rajput
इस लिस्ट में पहले नंबर पे आते है सुशांत सिंह राजपूत जो अब हमारे बीच नही रहे! ये एक ऐसे एक्टरों में से है जिनका film-industry से कोई लेना देना नही था! इनका जन्म बिहार के सहरसा जिला में हुआ था! इनकी फिल्मी जिंदगी की शुरुआत TV Serail से हुई थी! पर अपनी acting के वजह से bollywood में कदम रखा और M.S.Dhoni, Chichore, kedarnath जैसी फिल्मे दी!
2. Irfan Khan
दूसरे नंबर पे आते है हम सब के बीच नही रहे इरफान खान की जो न कि bollywood बल्कि अपनी acting से hollywwod में भी अपना छाप छोरा है! हालांकि इनकी भी फिल्मी जिंदगी का सफर TV Serial से ही हुआ था और इन्होंने The lunchbox, Hindi Mediam, PanShingTomar, Angrezi Mediam जैसी कई फिल्में bollywood को और Life of Pi, The Amazing Spider-Man, Jurassic Would आदि जैसी फ़िल्म hollywood को दी!
3. Ayushman Khurana
आज के समय मे आयुषमान खुराना को कौन नही पहचानता है ये एक ऐसा चेहरा है जो bollywood के नामी एक्टरों में शामिल होता है इन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत Redio से की थी फिर आगे चल कर Vicky Donor, Article 15, Bala, Dream Girl etc.,. जैसी फिल्में दे! आयुषमान लीक से हट कर अलग अलग किरदारों के लिए जाने जाते है है!
4. Rajkumar Rao
राजकुमार राव एक ऐसे actor है जिन्होंने बताया कि फिल्मो में काम करने के लिए Good-Looking और Boly ही होना जरूरी है उसके लिए Telent होना जाहिए! शुरू में उन्हें कई फिल्मों में छोटे मोटे किरदार मेले फिर उन्होंने कई बड़ी hit film bollywood को दी!
5. Akshy Kumar
इस लिस्ट पे पांचवे स्थान पर आते है बॉलीवुड के खिलाड़ी कहे जाने वाले अक्षय कुमार की हैं!
इन्होंने शुरआती जिंदगी में कई काम किये फिर बॉलीवुड में कदम रखा और आज bollywood का नाम आये और उसमें अक्षय का नाम न हो ऐसा ही नाही सकता!
उन्होंने Gold, Toilet-ek pren katha, Mission Mangal जैसी कई बड़ी हिट फिल्में दी है!
6. Nawazuddin Siddiqui
इस list में छठे स्थान पे है बॉलीवुड में telent के बल-बुते पे खड़े नवाज़ुद्दीन सिद्दिकी की!
ये ऐसे actor है जो bollywood में अच्छे किरदार के लिए 12 साल प्रोड्यूसर के चक्कर काटते रहे उन्होंने कई छोटे मोटे किरतर मिभाये लेकिन उनकी असली पहचान Gangs-of-Washepur से मिली! और फिर बॉलीवुड में कई बड़ी फिल्मे दी!
7. Manoj Bhjpai
मनोज बाजपाई जो एक ऐसे actor है जिस किरदार को वो निभाते है उसी रंग में ढल जाते है! इन्होंने भी अपनी फिल्मी जिंदगी के शुरुआत में किरदार हाशिल नही कर पाए थे जिसके वो हकदार थे लेकिन उनकी असली पहचान तब मिली जब वे Anurag Khasab की फ़िल्म Gangs-of-Wasepur में नजर आए इनकी acting को बहुत सहाराया गया फिर जा के उन्हें असली पहचान मिली!
8. Boman Irani
बमन ईरानी Bollywood के नामे-जाने actor में से एक है but यह तक पहुँचने के कहानी भी उनकी आसान नही रहा है Bakery Shop से लेकर photoshoot तक मे काम के ही है और बड़ी समय बाद उनकी अपनी पहचान मिली!
9. Pankaj Tripathi
पंकज थिरपाठी Bollywood के एक जाने माने actor में से एक है जिन्हों ने Gangs-of-Wasepur और Mirzapur से अपनी पहचान बनाई है!
10. Sanjay Mishra
संजय मिश्रा जैसे actor के अंदर की acting कही कही न कही Neptism के चक्कर में दब जाती है और उन कदर की movie इन्ही नही मिल पाती है जिससे ये सब कलाकार कही चिप से जाते है!
ऐसे और भी acter है जो इस list में नही आये है इसलिए इसका next part में और 10 non-nepotism acter के बारे में बताएंगे..
जय हिन्द, जय भारत 🙏🙏🙏
Comments
Post a Comment