Gulabo Sitabo: Movie Review

Hello Friends
आज हम बात करेंगे amezon prime पे रिलीज हुई फ़िल्म Gulabo-Sitabo के बारे में तो बने रहिये हमारे साथ और जानते है कि फ़िल्म कैसी है?
तो अगर बात करे फ़िल्म में अभिनेताओ की तो मुख्य कीरदर में है अमिताभ बच्चन, आयुुुषमान खुराना, फारूक जफर, विजय राज, Brijendra kala आदि और भी कई कीरदार है!
अमिताभ बच्चन जो कि मिर्ज़ा का किरदार निभा रहे हैं, मिर्ज़ा थोड़ा कंजूस और लालची है फारूक जफर जोकि मिर्ज़ा की बीवी का किरदार निभा रही है और इन के नाम पर एक 100 साल पुरानी हवेली है "फ़ातेमा महल"  जिस पर ये कहानी आधारित है!
आयुषमान खुराना जो कि मिर्ज़ा का एक किरायदार है नाम है बांके जो मिर्जा को time पे किराया नही देता है! 
अगर बात करे कहानी की तो कहानी में हर कोई हवेली को हरापना चाहता चाहे वो मिर्जा, बांके, सरकारी अधिकारी या बिल्डर और इसी के इर्द-गिर्द कहानी घूमती है!
इस फ़िल्म की IMDB Rating 6.5/10 है! 
इस फ़िल्म में भी हमेशा की तरह आयुषमान खुराना और अमिताभ बच्चन की शानदार एक्टिंग की है! फ़िल्म बहुत ही मजेदार है अगर बड़े पर्दे पर रिलीज होती तो ये फ़िल्म 100cr+ की कमाई करती.....
अगर आप भी जनना चाहते है कि
क्या हवेली मिर्ज़ा की होती है?
क्या हवेली बांके की होती है?
क्या हवेली सरकार की होती है?
क्या हवेली बिल्डर की होती है? 
              इस सभी सवालो का जवाब जानने के लिए आपको देखना होगा ये फिल्में जो की Amazon Prime पर available है तो जाएं इस का Subscription ले और देख के बताए कैसी लगी फ़िल्म
जय हिंद, जय भारत 🙏🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

Nisha Guragain Viral Video: Investigation

Why did Siya Kakkar commit suicide: सिया कक्कड़ ने आत्महत्या क्यों की???

Top 10 Non-Nepotism Acter in Bollywood: हिन्दी में